वैशाली ठक्कर खुदकुशी मामला : दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

वैशाली ठक्कर (फाइल फोटो | इंस्टाग्राम)

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश पुलिस ने टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वैशाली रविवार को इंदौर में अपने घर पर मृत पाई गई थी.

आरोपी दंपति, जो पीड़िता के पड़ोसी भी हैं, की पहचान राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी के रूप में हुई है.

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 34 (कई लोगों द्वारा सामान्य इरादे से किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोती-उर रहमान ने कहा, “राहुल, वैशाली का पड़ोसी है. वैशाली ने राहुल के नाम का उल्लेख सुसाइड नोट में किया है. पीड़िता ने सुसाइड नोट में लिखा कि राहुल उसे परेशान कर रहा था, जिसके कारण उन्होंने यह बड़ा कदम उठा लिया. वह शादी करने वाली थी और इस कारण राहुल उसे परेशान कर रहा था.”

एसीपी ने कहा, “पुलिस ने राहुल के आवास पर छापा मारा. हालांकि, वह वहां नहीं मिला. मामले में आगे की जांच जारी है.”

रविवार को वैशाली अपने कमरे में फांसी पर लटकी मिली थी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर चली गई थी.

विज्ञापन
विज्ञापन

वैशाली के माता-पिता उज्जैन के महिपालपुर कस्बे के रहने वाले हैं और वे पिछले डेढ़ साल से अपनी बेटी के साथ इंदौर में रह रहे थे.

आपको बताते चले, पिछले साल अप्रैल में वैशाली ने केन्या स्थित सर्जन अभिनंदन सिंह से सगाई की थी. इसके बाद वैशाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था.

हालांकि, बाद में उन्होंने वीडियो को डिलीट कर दिया था. वैशाली ने अपने मंगेतर के बारे में भी पोस्ट करना बंद कर दिया था. इससे आभास होने लगे था कि वैशाली के जीवन में सब ठीक नहीं चल रहा है.

वैशाली ठक्कर ‘ससुराल सिमर का’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘सुपर सिस्टर्स’ जैसे शो में अभिनय के लिए जानी जाती थीं. वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थी.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!