ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर हमला, दिवारों पर लिखी भड़काऊ बातें
नई दिल्ली | मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में एक हिंदू मंदिर में भारत विरोधियों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की और दिवारों पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ समेत भारत विरोधी बातें लिख दी.
द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, – मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तारीफ में नारे लिखे गए थे. उसको एक शहीद बताया गया. भिंडरावाले – सिखों के लिए खालिस्तान के निर्माण का समर्थक था.
बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा – असामाजिक तत्वों द्वारा मिल पार्क, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर के द्वार पर भारत विरोधी बातें लिखे जाने से हम बहुत दुखी हैं. मिल पार्क में बीएपीएस मंदिर – शांति, सद्भाव, समानता, निस्वार्थ सेवा और सार्वभौमिक हिंदू मूल्यों का निवास स्थान है.
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के हिंदू परिषद के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया कि पूजास्थल पर किसी भी तरह की नफरत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा हम इसकी निंदा करते है.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विक्टोरियन बहुसांस्कृतिक आयोग और विक्टोरिया के बहुसांस्कृतिक मंत्री के सामने उठाया जाएगा.
पिछले साल सितंबर में, कनाडा में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को कथित खालिस्तानियों ने भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विकृत कर दिया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस