भारत में और विदेश यात्रा के दौरान मुकेश अंबानी, उनके परिवार को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए : सुप्रीम कोर्ट

0
195
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (फोटो: आईएएनएस)
The Hindi Post

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को Z+ सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार को न सिर्फ मुंबई में बल्कि पूरे देश में और यहां तक की विदेश यात्रा के दौरान भी उच्चतम Z+ सुरक्षा दी जाए.

कोर्ट ने कहा है कि इस सुरक्षा व्यवस्था का सारा खर्च उद्योगपति मुकेश अंबानी वहन करेंगे.

जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस अहसनुद्दीन अमानुल्लाह की खंडपीठ ने मंगलवार को कहा कि जब मुकेश अंबानी और उनका परिवार भारत में हो तब महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.

अदालत ने कहा कि जब वे (अंबानी परिवार) विदेश यात्रा कर रहे हों तो गृह मंत्रालय को उनके लिए सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post