हमास ने बंधक बनाई गई इजरायली युवती का वीडियो जारी किया, वीडियो में लड़की ने कहा – “मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कृपया मुझे यहां से बाहर निकाले..”

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

बीते 7 अक्टूबर से इजराइल और हमास लड़ रहे है. इस युद्ध के बीच में हमास ने एक इजरायली लड़की का वीडियो जारी किया है. इस लड़की का नाम मिआ शेम (Mia Shem) है. मिआ का म्यूजिक फेस्टिवल (इजराइल में चल रहा था यह म्यूजिक फेस्टिवल) से अपहरण कर लिया गया था. 21 साल की मिआ शेम ने अपनी रिहाई की मांग की है.

वीडियो में डरी-सहमी दिख रही मिआ कह रही है कि गाजा में वह ठीक तरह से रह रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि हमास उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है. कहा जा रहा है कि इस तरह के वीडियो जारी कर हमास दुनियाभर में यह साबित करना चाह रहा है कि वह बंधकों का पूरा खयाल रख रहा है और किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा रहा है.

इजरायली मीडिया हाउस जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने मिआ शेम का वीडियो अपने अरेबिक टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि हमास का एक कमांडर मिआ को मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है. वीडियो में लड़की कहती है कि वह बुरी तरह से घायल हो गई थी और उसे अब मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

हमास की तरफ से जारी वीडियो में लड़की कहती है, “हैलो, मेरा नाम मिआ शेम (Mia Shem) है. मैं शोहम (Shoham) की रहने वाली हूं. अभी गाजा में हूं. मैं सेडेरोट से लौटी थी और उस पार्टी (म्यूजिक फेस्टिवल) में शामिल थी. मेरे हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण गाजा के अस्पताल में मेरे हाथ का ऑपरेशन किया गया जो तीन घंटे तक चला. ये लोग मेरा ध्यान रख रहे हैं. मुझे दवाइयां दे रहे हैं. सब कुछ ठीक है. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मुझे जितनी जल्दी हो सके मेरे माता-पिता और भाई-बहनों के पास ले जाया जाए.”

इजरायल के आर्मी रेडियो की तरफ से बताया गया कि जैसे ही हमले की रिपोर्ट आई, मिआ शेम की मां केरेन शेम ने उनके (मिआ) मोबाइल पर कॉल किया. लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने फेसबुक पर भी पोस्ट किया की उनकी बेटी लापता है, लेकिन किसी ने भी उनकी खोज खबर नहीं ली.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!