85 और 79 वर्षीय इजरायली महिला बंधकों को हमास ने किया रिहा, बुजुर्ग महिला ने हमास के लड़ाके से मिलाया हाथ
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. युद्ध की शुरुआत हमास की तरफ से की गई थी. हमास ने इजराइल पर 20 मिनट के भीतर ही 5000 रॉकेट दागे थे. यह हमला गाजा से किया गया था.
इसके साथ ही हमास ने 200 इजरायली नागरिकों को अगवा कर लिया था. इन लोगों को गाजा में बंधक बनाकर रखा गया है.
अब इजराइल की वायु सेना हमास पर हमला कर रही है. गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले हो रहे है. इसमें काफी लोग मारे गए है.
हमास का कहना है कि अगर इजरायल ये हमले रोक दे, तो वो बंधकों को छोड़ देगा. पर फिलहाल इजरायल हमला करना जारी रखे हुए है.
अब इस बीच खबर सामने आई है कि हमास ने कुछ बंधकों को छोड़ दिया है. उसने दो बुजुर्ग महिलाओं को छोड़ा है.
Hamas publishes footage showing the release of 79-year-old Nurit Cooper and 85-year-old Yocheved Lifshitz from Nir Oz, Israel.
The two are currently being transferred back into Israel after being held hostage for 17 days by the barbaric terror group. pic.twitter.com/o5M5l3jJDC
— Elaine Ben Moha🍊 (@LaineyWasi) October 23, 2023
इसका एक वीडियो भी सामने आया. इसमें महिला हमास आतंकी से हाथ मिलाती दिख रही है. वीडियो में आतंकी 85 साल की महिला समेत एक अन्य बुजुर्ग को चाय और बिस्किट देते दिख रहे हैं.
इस महिला को हमास ने 17 दिन बाद छोड़ा है. उसका नाम योशेव्ड लिफशिट्ज है. लिफशिट्ज के अलावा 79 साल की नुरित कूपर को भी आतंकियों ने छोड़ा है. इन दोनों के ही पति गाजा में बंधक हैं. इन्हें रात के वक्त रिहा किया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क