2,000 रुपये से अधिक के UPI लेनदेन पर 1.1% शुल्क लगने का दावा करने वाली रिपोर्ट्स पर सरकार ने दिया जवाब

0
1254
सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: हिंदी पोस्ट)
The Hindi Post

नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानि NPCI ने उन रिपोर्ट्स पर जवाब दिया गया हैं जिसमें दावा किया जा रहा हैं कि 2,000 रुपये से अधिक के मर्चेंट यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) पेमेंट्स (भुगतान) पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचार्ज शुल्क लगेगा.

NPCI ने कहा कि परंपरागत रूप से यूपीआई (UPI) लेनदेन का सबसे पसंदीदा तरीका हैं (भुगतान/पेमेंट करने के लिए) किसी भी यूपीआई सक्षम ऐप (UPI enabled app) में बैंक खाते को जोड़ना और फिर इसके माध्यम से पेमेंट करना. NPCI ने कहा कि यह तरीका कुल यूपीआई लेनदेन में 99.9 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है.

NPCI ने आगे कहा हैं कि इंटरचेंज शुल्क पीपीआई मर्चेंट लेनदेन (prepaid payment instruments wallets) के लिए लागू हैं.

यह भी कहा कि बैंक खाते से बैंक खाते आधारित यूपीआई भुगतान (सामान्य यूपीआई भुगतान) के लिए कोई शुल्क नहीं है. यानि ग्राहकों और व्यापारियों के लिए बैंक खाते से खाते में लेन-देन नि:शुल्क हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post