केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को ‘वाई प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई

शिव सेना के बागी विधायकों के साथ में एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वाले शिवसेना के 15 बागी विधायकों को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है.

सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के 15 विधायकों को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.  जिन विधायकों को सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है वो है –  प्रकाश सुर्वे, सदानंद सर्वाकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, रमेश बोनार्रे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर और संदीपन भुमरे.

ये नेता महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट में एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो गए हैं. केंद्र का फैसला शिंदे द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में आरोप लगाने के एक दिन बाद लिया गया है कि शिवसेना के बागी विधायकों के परिवार के सदस्यों को प्रदान की गई सुरक्षा वापस ले ली गई है.

Mobile Guru

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया था और उसे बेबुनियाद बताया था. शिंदे ने शिवसेना के दो-तिहाई से अधिक विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है.

साथ ही बताया जा रहा है कि गुवाहाटी में डेरा डाले हुए विद्रोही नेता शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गुजरात के वडोदरा में एक अज्ञात स्थान पर मुलाकात हुई है.

आईएएनएस

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!