सिंगर बनने के लिए घर से भाग कर बांग्लादेश से भारत आ गई लड़की, फिर….

0
928
Photo: BSF
The Hindi Post

नई दिल्ली | सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत आई एक किशोरी को वापस उसके परिवार को सौंप दिया.

जानकारी के मुताबिक ये किशोरी गायिका बनने का सपना लेकर बांग्लादेश से भागकर भारत की सीमा में दाखिल हो गयी थी. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई.

बीएसएफ ने बताया कि दक्षिण बंगाल सीमांत के (बीएसएफ) जवानों ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के माध्यम से एक बांग्लादेशी किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया. यह लड़की बेहतर अवसरों की उम्मीद लिए भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई थी. वह सिंगर बनना चाहती है.

एक अधिकारी के मुताबिक शनिवार को ये किशोरी बांग्लादेश से भारत की सीमा में दाखिल हुई थी. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने किशोरी से पूछताछ की तो उन्हें कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया. इसके बाद बीएसएफ द्वारा बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी गयी. फिलहाल किशोरी को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post