“गौतम गंभीर ने मुझे मां-बहन की गालियां दीं… उस दिन हाथापाई हो जाती……”, क्रिकेटर का बड़ा दावा
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने उन्हें मां-बहन की गालियां दी थी. मनोज ने कहा कि उस दिन दोनों के बीच हाथापाई भी हो सकती थी. मनोज तिवारी ने ये बातें लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू के दौरान कही.
जब मनोज तिवारी से सवाल किया गया कि क्यों है इतनी मोहब्बत मनोज तिवारी और गौतम गंभीर के बीच तो उन्होंने जवाब दिया कि जब नया लड़का उठता है, तब उसे लाइमलाइट दी जाए. थोड़ी जगह दी जाए न्यूज पेपर में. वो एक कारण हो सकता है. जिसकी वजह से वो भड़क जाते होंगे.
जब मनोज से पूछा गया कि मनोज तिवारी की PR टीम भारी पड़ रही थी गंभीर की PR टीम पर? इस पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “अगर मेरी पीआर टीम होती तो आज की तारीख में मैं इंडिया टीम का कप्तान हो सकता था.”
उन्होंने आगे कहा, “एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैं हाइएस्ट स्कोरर था फ्रेंडनी मैच में. मैंने 129 रन बनाए थे. उन्होंने (गंभीर) 105 या 110 रन बनाए थे. मेरा ही हाइएस्ट (सबसे बड़ा) स्कोर था, फिर भी वो भड़क गए एक दिन.. क्या कर रहा है तू, चल नीचे, सभी चले गए हैं.”
मनोज तिवारी ने आगे कहा, “मैं वॉशरूम में था, तो वो (गंभीर) पीछे से आ गए और फिर से भड़कने लगे. बोले यह तेरा एटीट्यूड नहीं चलेगा. ऐसा कर दूंगा कि तुझे खिलाऊंगा नहीं. मैंने बोला गौती भाई क्या बोल रहे हो ये. वसीम भाई (वसीम अकरम) भी आ गए और उन्होंने मामला ठंडा कर दिया. उस दिन हाथापाई भी हो सकती थी.”
24 अक्टूबर 2015 वाले दिन क्या हुआ था? इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, “रणजी के मैच में वो खेल रहे थे. मैं अपना गार्ड (पिच पर सेट होना) ले रहा था, स्लिप पर थे वो. वहीं से शुरू हो गए. गाली देना… ऐसी गाली की आप बोल नहीं सकते. हां, मां-बहन की गाली. गाली देते देते बोल रहे थे कि तू शाम को मिल तुझे मारता हूं. मैं बोला शाम को क्यों अभी मार लो, आ जाओ हो जाए.”