गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने मारी 20 गोलियां
दिल्ली के गैंगस्टर सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान (40) की मंगलवार को फरीदाबाद (हरियाणा) में हत्या कर दी गई. कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने बल्लू को मौत की नींद सुला दिया.
बल्लू पर यह हमला तब किया गया जब वह जिम से लौट रहा था. उसे 20 गोलियां मारी गई. वह मोटरसाइकिल से जा रहा था. उसकी मोटरसाइकिल को रुकवा के उसे गोली मारी गई. पुलिस को यह गैंगवार का मामला लग रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमलावर बल्लू पर लगभग “दो मिनट” तक फायरिंग करते रहे. पुलिस ने बताया कि हमला मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे फरीदाबाद सेक्टर 11 में हुआ.
पुलिस के मुताबिक, बल्लू इलाके में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के पास एक रिश्तेदार के साथ रह रहा था. उस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे.
पुलिस के मुताबिक, सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान (42) दिल्ली में नजफगढ़ के पास दीनपुर का रहने वाला था और अक्सर जिम जाता था.
पुलिस ने बताया कि वह शाम करीब साढ़े छह बजे जिम से अपनी मोटरसाइकिल पर लौट रहा था तभी उस पर हमला किया गया. हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.
घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत जुटाए.
पुलिस ने बताया कि बल्लू दिल्ली में मटिया महल सीट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था.
पुलिस ने बताया कि बल्लू की पत्नी रज्जो देवी की शिकायत के बाद बुधवार को सेक्टर आठ थाने में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 34 (सामान्य इरादा) और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.
पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.