गलवान घाटी में शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित

0
540
कर्नल संतोष बाबू (फाइल फोटो/आईएएनएस)
The Hindi Post

नयी दिल्ली |  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जान की बाजी लगाकर मातृभूमि की रक्षा करने वाले भारत मां के जांबाज सपूतों को मंगलवार को रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जिनमें गलवान घाटी में जौहर दिखाने वाले कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र , सूबेदार संजीव कुमार को कीर्ति चक्र , पांच शूरवीरों को वीर चक्र और छह रणबांकुरों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह के दौरान ये पुरस्कार प्रदान किये। वीरता पुरस्कार पाने वाले भारत मां के वीर सपूतों में से सात को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है।

रक्षा अलंकरण समारोह में कई अन्य सैन्य अधिकारियों को विशिष्ट और उल्लेखनीय सेवा के लिए भी सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी लेकिन राष्ट्रपति ने आज अधिकारियों को इन पुरस्कारों से नवाजा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

वार्ता

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post