पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला 12वें दिन जारी, कच्चा तेल नरम

फाइल फोटो

The Hindi Post

नई दिल्ली | पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। इन 12 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में डीजल सात रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के साथ कारोबार चल रहा था। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 53 पैसे, 51 पैसे, 51 पैसे और 46 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 64 पैसे, 58 पैसे, 61 पैसे और 54 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 77.81 रुपये, 79.59 रुपये, 84.86 रुपये और 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 76.43 रुपये, 71.96 रुपये, 74.93 रुपये ओैर 74.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

लगातार 12 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 6.55 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत 7.06 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर गुरुवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 40.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 0.79 फीसदी की नरमी के साथ 37.66 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!