VIDEO: सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूद रहा था युवक, फिर……

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा में एक हाईराइज बिल्डिंग में एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान आसपास की बिल्डिंग के लोगों ने शोर मचाकर उसका ध्यान भटकाया. इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक की जान बचा ली.

युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है. उसकी काउंसलिंग की जा रही है. यह घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे की है. सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की 14वीं मंजिल के कॉरिडोर पर एक युवक नीचे पैर करके बैठ गया. इस दौरान लोग नीचे से शोर मचाने लगे. लोग युवक को बार-बार समझा रहे थे. लेकिन, वो किसी की नहीं सुन रहा था.

इसी बीच उसी फ्लोर के नीचे रहने वाले कुछ लोग तेजी से 14वीं फ्लोर पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. इसके बाद युवक को ऊपर खींच लिया गया.

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र अंतर्गत सुबह करीब 10.30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति को सुपरटेक केप टाउन सेक्टर-74 में टावर के 14वें फ्लोर से कूदने का प्रयास करते हुए बचाया गया है. इसकी मौके पर जाकर जांच की गई तो पता चला कि सेक्टर-41 निवासी युवक (21) मानसिक रूप से बीमार है. वह लगभग पांच-छह महीने पहले सुपरटेक केप टाउन में परिवार के साथ किराए पर रहता था.

पुलिस ने बताया कि अभी युवक का परिवार सेक्टर-41 नोएडा में शिफ्ट हो गया है. युवक अपने परिजनों को बिना बताए सुपरटेक केप टाउन आ गया था. सूचना पर युवक को उसके परिजन अपने साथ ले गए हैं. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. उसका इलाज चल रहा है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!