दिल्ली में महिला को घसीट कर ले जाने वाली कार की सीट पर FSL टीम को नहीं मिले खून के धब्बे
नई दिल्ली | फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि बनेलो कार की जांच के बाद एफएसएल अधिकारियों को कार के अंदर या उसकी सीटों पर खून का कोई धब्बा नहीं मिला.
एफएसएल टीम ने घटनास्थल का भी मुआयना किया, जहां युवती का शव मिला था और मौके से नमूने लिए.
एक सूत्र ने बताया, “जब एफएसएल टीम ने कार का निरीक्षण किया, तो कार के अंदर या सीटों पर खून का कोई धब्बा नहीं था. उन्हें केवल टायर पर खून लगा मिला.”
इस बीच, दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कंझावला मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
इससे पहले, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के लिए डॉक्टरों का एक 3 सदस्यीय पैनल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखा था. ऑटोप्सी रिपोर्ट मिलने के बाद, पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
आईएएनएस