कब तक लॉन्च होगी भारत में 5G मोबाइल सर्विस, सरकार ने दी जानकारी

0
547
The Hindi Post

नई दिल्ली | सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि देश में 12 अक्टूबर तक 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी और केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमतें सस्ती हों। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंस्टॉलेशन किया जा रहा है और दूरसंचार ऑपरेटर 5 जी सेवाओं के निर्बाध रोलआउट में व्यस्त है।

मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि 5जी योजनाएं जनता के लिए सस्ती रहें।

सरकार ने गतिशक्ति संचार पोर्टल पर 5जी कार्य अधिकार (आरओडब्ल्यू) आवेदन पत्र के शुभारंभ के साथ-साथ ‘द इंडियन टेलीग्राफ राइट ऑफ वे (संशोधन) नियम, 2022’ भी पेश किया।

5जी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा और पहले चरण के दौरान 13 शहरों को 5जी इंटरनेट सेवाएं मिलेंगी।

यह शहर है – अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे।

3जी और 4जी की तरह, दूरसंचार कंपनियां भी जल्द ही समर्पित 5जी टैरिफ योजनाओं की घोषणा करेंगी।

एयरटेल के सीटीओ रणदीप सेखों ने हाल ही में रिपोर्ट में कहा था कि वैश्विक स्तर पर, 5 जी और 4 जी टैरिफ के बीच कोई बड़ा अंतर नहीं है।

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि भारत में 5जी प्लान 4जी टैरिफ के समान होंगे।”

आईएएनएस


The Hindi Post