नई रिसर्च में दावा, आ सकती है कोरोना वायरस की चौथी लहर

0
706
The Hindi Post

कानपुर | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी-कानपुर) के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि देश में 22 जून के आसपास कोविड-19 की चौथी लहर लौट सकती है। अध्ययन के अनुसार, भारत में जून के मध्य से चौथी कोविड लहर शरू होने की संभावना है और इस लहर की अगले चार महीनों तक चलने की संभावना है।

अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि, लहर की गंभीरता नए रूपों के उद्भव, टीकाकरण की स्थिति और बूस्टर खुराक के प्रशासन पर निर्भर करेगी।

अनुसंधान का नेतृत्व आईआईटी कानपुर के गणित विभाग के शलभ, सबरा प्रसाद राजेशभाई और सुभ्रा शंकर धार ने किया था, जिसमें जिम्बाब्वे के आंकड़ों के आधार पर गाऊसी वितरण  (Gaussian distribution) के मिश्रण का उपयोग किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह आईआईटी-के अध्ययन मेडआरजिव (MedRxiv) में प्री-प्रिंट के रूप में प्रकाशित किया गया है और इसकी सहकर्मी-समीक्षा की जानी बाकी है।

शोधकर्ताओं के अनुसार, डेटा इंगित करता है कि भारत में कोविड की चौथी लहर 30 जनवरी 2020 की प्रारंभिक डेटा उपलब्धता तिथि से 936 दिनों के बाद आएगी।

अध्ययन में कहा गया है, “इसलिए, चौथी लहर 22 जून, 2022 से शुरू हो सकती है, जो 23 अगस्त, 2022 को अपने चरम पर पहुंच सकती है और इसके 24 अक्टूबर, 2022 को समाप्त होने का अनुमान है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post