पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप ने जताया शोक

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का हुआ निधन (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

वाशिंगटन | पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह अब तक के सबसे अधिक उम्र तक जीवित रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति थे. वह भारत आने वाले तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति भी थे.

कार्टर का निधन उनके घर जॉर्जिया में हुआ. वह स्किन (त्वचा) कैंसर (मेलानोमा) से पीड़ित थे. उन्होंने इलाज लेना बंद कर दिया था और उनकी घर पर ही देखभाल की जा रही थी.

उनके निधन की जानकारी अटलांटा स्थित कार्टर सेंटर ने दी. उनके बेटे चिप कार्टर ने कहा, “मेरे पिता मेरे लिए और उन सभी के लिए नायक थे, जो शांति, मानवाधिकार और निस्वार्थ प्रेम में विश्वास रखते हैं. उन्होंने लोगों को एक साथ जोड़कर पूरी दुनिया को हमारा परिवार बना दिया. उनकी स्मृति का सम्मान करने के लिए हम इन मूल्यों को अपनाते रहें.”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कार्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “यह एक दुखद दिन है. मेरे विचार से आज अमेरिका और विश्व ने एक उल्लेखनीय लीडर खो दिया है. मैं 50 वर्षों से अधिक समय से जिमी कार्टर को जानता था.”

जिमी कार्टर अमेरिका के 1977 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे थे. उन्हें 2002 में नोबेल पीस प्राइज दिया गया था. उन्हें यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय विवादों का शांतिपूर्ण हल खोजने और लोकतंत्र और मानवाधिकार को बढ़ावा देने के लिए दिया गया था.

कार्टर 1978 में अपनी पत्नी के साथ भारत आए थे. उन्होंने राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी और प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई से मुलाकात की थी. उन्होंने संसद को भी संबोधित किया था. गुरुग्राम के एक गांव का नाम उनके सम्मान में “कार्टरपुरी” रखा गया था. जिमी कार्टर ने इस गांव का दौरा किया था. आज भी इस गांव का नाम “कार्टरपुरी” ही है.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!