एक्सप्रेस हाईवे पर बस-ट्रक में टक्कर, 20 घायल, 4 की हालत गंभीर, बस के उड़े परखच्चे

Story By IANS

सांकेतिक तस्वीर (Photo: IANS)

The Hindi Post

दौसा | राजस्थान के दौसा एक्सप्रेस हाईवे पर गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया. यहां एक बस और ट्रेलर ट्रक की भिड़ंत हो गई. यात्री बस उज्जैन से दिल्ली जा रही थी. बस सवार महाकालेश्वर से दर्शन कर लौट रहे थे. कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है. सबको दौसा स्थित रामकरण जोशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी ज्यादा हालत खराब थी उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर नांगलरावतान के नजदीक पिलर नंबर 198 पर लाडली का बास गांव के पास एक वोल्वो बस ट्रक में जा घुसी.

नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के पिलर नंबर 198 पर यह सड़क हादसा हुआ. सुबह कोहरा ज्यादा था. इसी बीच श्रद्धालुओं से भरी बस उज्जैन से दिल्ली की तरफ जा रही थी. यह बस एक ट्रक में जा भिड़ी.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 20 लोग घायल हुए है और 4 की हालत गंभीर है. 12 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. बस की सवारियों में सबसे ज्यादा दिल्ली के रहने वाले लोग है. तीन महिला सवारियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बस में सवार यात्री बृजमोहन ने हादसे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हम लोग उज्जैन से आ रहे थे. जब टक्कर हुई तो हमें कुछ समझ में नहीं आया कि क्या हुआ. इसके बाद जब हम बस से बाहर निकले तो हमें एहसास हुआ कि हमें चोट लगी है. जब हमने बस से नीचे की तरफ देखा तो बाहर धुंध-धुंध ही था. हमें बाहर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला. बस के दोनों ड्राइवर भी फंसे हुए थे. हमें समझ नहीं आ रहा था कि निकले तो निकले कैसे. इसके बाद फिर बस का पीछे का दरवाजा खुलवाया गया. तब हम बाहर निकले. इसके बाद जेसीबी भी आई. जेसीबी के आने के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया. बस में सवार सभी लोगों को चोट लगी है. ज्यादातर लोगों के कमर में ही चोट लगी है. सभी को जयपुर रेफर किया गया है.

बस में सवार यात्री उमेर ने बताया कि मैं बस में सो रहा था तभी बस टकराई. इसके बाद बस में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. मैं उज्जैन से गुड़गांव जा रहा था.

दौसा रामकरण जोशी अस्पताल के डॉक्टर डॉ मृत्युजंय शर्मा ने बताया कि यह सड़क हादसे का मामला है. एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी. इससे बस में सवार सभी लोगों को चोट लगी है. सभी लोग उपचाराधीन हैं. इनमें से कई लोगों को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारे अस्पताल में 15 से 20 लोगों को लाया गया. 6 से 7 लोगों को गंभीर चोट लगी थी. कई लोगों के आंतरिक अंगों को भी चोट पहुंची है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!