नेहा सिंह राठौर के समर्थन में आए अखिलेश यादव, लिखा – “यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा…”

The Hindi Post

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस की तरफ से नोटिस मिलने पर पूर्व CM अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने नेहा का समर्थन किया है. उन्होंने नेहा के अंदाज में ही यूपी सरकार पर हमला बोला है.

Photo Credit: Twitter/NehaFolkSinger
Photo Credit: Twitter/NehaFolkSinger

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा”

अखिलेश के इस ट्वीट पर एक लम्बी बहस छिड़ गई है. जहां भाजपा के पदाधिकारी और समर्थक, अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले रहे है वही, समाजवादी पार्टी समर्थक, पूर्व CM का समर्थन कर रहे है फिलहाल अखिलेश का यह ट्वीट वायरल हो रहा है.

दरअसल, मंगलवार रात को नेहा के घर जाकर कानपुर देहात पुलिस ने एक नोटिस थमाया था. नेहा पर अपने गीत ‘यूपी में का बा…’ के जरिये समाज में वैमनस्यता तथा तनाव फैलाने का आरोप हैं. यह गाना हाल ही में उन्होंने ‘कानपुर के अग्निकांड’ को मुद्दा बनाते हुए गाया था. जो नोटिस उन्हें दिया गया है उसमें यूपी पुलिस ने उनसे सात सवाल किए हैं. इन सात सवालों पर उनसे स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. स्पष्टीकरण देने के लिए नेहा को तीन दिन का समय दिया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!