पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति को कहा अलविदा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के एक दिन बाद यानि रविवार को सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया. डॉ. हर्षवर्धन वर्त्तमान में दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद है.
डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को X पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी. वह दो बार केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहे.
इससे पहले, पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर और झारखंड के हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने भाजपा की पहली लिस्ट आने से पहले ही सक्रिय राजनीति से अलग होने का आग्रह किया था.
अब सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने भी सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करने का फैसला लिया है.
बता दे कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने डॉ हर्षवर्धन की जगह व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दी है. प्रवीण खंडेलवाल चांदनी चौक सीट से भाजपा के प्रत्याशी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क