पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी, VIDEO

Photo: X/SamajwadiParty

The Hindi Post

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार दोपहर को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने 11 डुबकियां लगाई हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी यही कामना है कि सौहार्द, सद्भावना और सहनशीलता बनी रहे. महाकुंभ में सभी बिना बुलाए आते है. सभी की अपनी व्यक्तिगत आस्था होती है. हमें भी मौके मिला है. कुंभ में आज हमने भी 11 डुबकी लगाई है.”

यूपी के बंटवारे पर उन्होंने कहा, “बंटवारे और नकारात्मक राजनीति के लिए जगह नहीं है और आज के दिन यही संकल्प हो कि सौहार्द, सद्भावना और सहनशीलता हमेशा बनी रही.”

 

 

उन्होंने आगे कहा, “जिस दिन मैंने हरिद्वार में गंगा में स्नान किया था उस दिन भी एक त्यौहार था और आज संगम में स्नान करने का मौका मिला है.”

बुलडोजर के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब सरकार ही नहीं होगी तो बुलडोजर किसके पास होगा.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार को महाकुंभ को कोई स्पोर्ट्स इवेंट (कार्यक्रम) नहीं बनाना चाहिए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!