दसवीं की छात्रा छत पर कर रही थी पढ़ाई, बंदर ने दिया इतना जोर का धक्का कि वह नीचे जा गिरी, हुई मौत

सांकेतिक फोटो

The Hindi Post

पटना | बिहार के सीवान जिले में एक दुखद और हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां एक बंदर ने दसवीं की छात्रा को छत से धक्का दे दिया. इससे उसकी मौत हो गई. यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मगहर गांव में शनिवार दोपहर को घटी.

प्रिया कुमारी घर की छत पर पढ़ाई कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छत पर बंदरों का एक झुण्ड आया. वे उसे परेशान करने लगे. प्रिय डर के वही जम गई. थोड़ी देर बाद हिम्मत जुटा के वो वहां से भागी. प्रिया सीढ़ियों से नीचे उतरना चाहती थी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इसी दौरान एक बंदर ने प्रिया पर छलांग लगा दी और उसे जोर से धक्का दे दिया. प्रिया संभल नहीं सकी और छत से नीचे गिर गई.

प्रिया को गंभीर चोटें आई. उसे सिर के पिछले हिस्से और पीठ पर गंभीर चोटें लगी. वह बेहोश हो गई.
प्रिया के परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों ने कहा कि प्रिया कुमारी को काफी चोटें आई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

भगवानपुर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुजीत कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “जब हमें घटना के बारे में पता चला तो हम जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे. परिवार के लोगों ने लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतका के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. उन्होंने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.”


The Hindi Post
error: Content is protected !!