आस्था का सैलाब: पहले ही दिन इतने लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

The Hindi Post

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के पट लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. कल यानि सोमवार को इस मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए. कहा जा रहा है कि इतनी ही संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए स्थानीय प्रशासन सभी व्यवस्थाएं करने में लगा है.

नवनिर्मित राम मंदिर में भक्त सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे के मध्य ही दर्शन कर पाएंगे.

मंगलवार को रामलला के दर्शन करने के लिए व्याकुल भक्तगण सुबह तीन बजे से ही कतार में लग गए. ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मंदिर में लाखों तीर्थयात्री और पर्यटक आएंगे.

बता दे कि मंदिर में मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई 51 इंच लंबी रामलला की मूर्ति की स्थापित की गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!