हथियारों के बल पर Axis बैंक में दिनदहाड़े डाका, 90 लाख लूटकर फरार हुए बदमाश

सांकेतिक तस्वीर (हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

अररिया | बिहार के अररिया जिले में बेखौफ लुटेरों ने मंगलवार को एक बैंक को निशाना बनाया. उन्होंने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और बड़ी रकम लूटकर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, अररिया थाना क्षेत्र के ADB चौक स्थित एक्सिस बैंक में छह हथियारबंद लुटेरे पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की.

उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक में 5-6 की संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लुटेरे तीन बाइक पर सवार होकर आए थे. घटना में शामिल अपराधियो की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लूट की रकम की जानकारी नहीं दी. लेकिन, बड़ी रकम के लूट की बात कही.

सूत्रों के अनुसार 90 लाख रुपए से अधिक की लूट हुई है. कहा जा रहा है कि लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए गोली भी चलाई है, लेकिन, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!