“सत्ता के लालची भेड़ियों ने पांच साल पहले आज ही के दिन… पुलवामा हमले में हमारे 40 जवानों को…”: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक

0
505
फाइल फोटो | आईएएनएस
The Hindi Post

पुलवामा हमले को आज पांच साल हो गए है. पूरा देश इस हमले में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, ”हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.”

बता दें कि पाकिस्तानी आतंकियों ने आज ही के दिन कायराना हरकत को अंजाम दिया था, जिसमें हमारे 40 वीर सपूत शहीद हो गए थे, जबकि कई जवान घायल हुए थे. इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तानी के आतंकियों की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया था. वो भी सिर्फ 12 दिनों के अंदर बालाकोट एयर स्ट्राइक करके. 26 फरवरी की रात को भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 जेट फाइटर पाकिस्तान की सीमा में घुसे और बालाकोट में स्थित जैश-ए- मोहम्मद के ठिकानों पर बम बरसाकर उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.

इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तानी के आतंकियों को भारी नुकसान भी हुआ था.

पुलवामा हमले की बरसी पर पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “सत्ता के लालची भेड़ियों ने पांच साल पहले आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में हमारे 40 जवानों को अपनी वोटों की राजनीति की खातिर मरवा दिया था. पुलवामा हमले में शहीद CRPF के अमर वीर जवानों को कोटि कोटि नमन.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पुलवामा हमले के 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी मोदी सरकार ने आज आज़ तक पुलवामा हमले की कोई भी जांच क्यों नहीं करवाई, हमले में आखिर कार 300 किलो RDX कहां से आया…?? मोदी सरकार द्वारा हमले की जांच ना करवाने का अर्थ क्या समझा जाएं…?? न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post