बद्रीनाथ धाम में हुई फायरिंग, हड़कंप

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

चमोली/बद्रीनाथ । बद्रीनाथ धाम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बद्रीनाथ धाम विश्व प्रसिद्ध है और लाखो-करोड़ो हिंदुओ की आस्था का केंद्र है. लेकिन, बद्रीनाथ धाम की शांत वादियों में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद फायरिंग ने खौफ का माहौल पैदा कर दिया है.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

बद्रीनाथ कोतवाली में तैनात वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण ने बताया कि शुक्रवार देर रात शराब के नशे में लामबगड़ निवासी अनुज और कुलदीप बद्रीनाथ धाम में कपड़ों का व्यापार करने वाले विनीत सैनी की दुकान में घुस गए.

इसके बाद वह विनीत से गाली-गलौज करने लगे. जिससे दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इतने में विनीत सैनी ने झगड़े के बीच पिस्टल से फायरिंग कर दी. जिसके बाद अनुज और कुलदीप भाग खड़े हुए.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़ों को शांत करवाया. मामले में अनुज की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. विनीत सैनी की पिस्टल की जांच के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी का कार्यालय जानकारी जुटा रहा है.

मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. देर रात ही अनुज और कुलदीप का मेडिकल परीक्षण करने के उपरांत उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था.

IANS


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!