कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला फायर सेफ्टी सिलिंडर, छानबीन शुरू
कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर फायर सेफ्टी सिलेंडर मिला है. इस बारे में पता चलते ही आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
इटावा से सहारनपुर जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने सुबह 6:13 बजे रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर देखा और तुरंत स्टेशन मास्टर महेंद्र प्रताप को इस बारे में सूचना दी.
प्वाइंट मैन रामचंद्र और आरपीएफ कांस्टेबल सचिन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्हें सिलेंडर पिलर नंबर 1070/18 के पास ट्रैक की डाउन लाइन पर पड़ा मिला. इसके बाद सिलेंडर को थाने लेकर जाया गया.
अब इस मामले की जांच जीआरपी और आरपीएफ सयुंक्त रूप से कर रही है.
जीआरपी प्रभारी रजनीश राय ने संदेह जताया कि सिलेंडर सुबह डाउन ट्रैक से गुजर रही किसी ट्रेन से गिरा होगा. घटना की जांच जारी रहने पर जोर देते हुए राय ने आगे कहा, “मामले की जांच की जा रही है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क