समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज, बढ़ सकती है मुश्किलें
हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. अब मौर्य के खिलाफ, लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई है.
यह FIR, शिवेंद्र मिश्रा की शिकायत पर दर्ज हुई है. FIR दर्ज होने से स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती है.
स्वामी प्रसाद ने हाल में में कहा था करोड़ो लोग रामचरितमानस नहीं पढ़ते है और सब बकवास है. उन्होंने कहा था कि तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए रामचरितमानस लिखा था.
उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार को रामचरितमानस से जो आपत्तिजनक अंश है उन्हें हटा देना चाहिए या फिर पूरी पुस्तक पर बैन (प्रतिबन्ध) लगा देना चाहिए.
स्वामी प्रसाद के इस बयान के बाद जमकर हंगामा हुआ. सभी ने एक स्वर में इसे रामचरितमानस का अपमान बताया था.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के रहने वाले शिवेंद्र मिश्रा ने हजरतगंज कोतवाली में IPC की धारा 295-A, 298, 504, 505(2),153A के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क