भाजपा महिला विधायक पर चोरी का मामला दर्ज, पुलिस जांच में लगी

0
748
The Hindi Post

पटना | बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

विधायक पर अपने समर्थकों के साथ एक कॉलेज परिसर में घुसने और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराने का आरोप लगाया गया है. कॉलेज के प्राचार्य अभय कांत तिवारी ने वर्मा समेत 25 लोगों के खिलाफ शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.

पुलिस को दिए बयान में तिवारी ने दावा किया कि वह 17 जनवरी को एक केस सिलसिले में वकील से मिलने पटना गए थे और अपना चार्ज दूसरे फैकल्टी सदस्य विवेक पाठक को दे गए थे.

तिवारी ने एफआईआर में कहा, “मुझे बताया गया कि नरकटियागंज से विधायक रश्मि वर्मा के नेतृत्व में लोगों का एक समूह कॉलेज परिसर में दाखिल हुआ था. चूंकि वे बड़ी संख्या में थे, विवेक पाठक अपनी जान बचाने के लिए कॉलेज से भाग निकले थे. वर्मा के समर्थक कमरों में घुस गए. उन्होंने अलमारी तोड़ दी और कीमती दस्तावेज अपने साथ ले गए.”

रश्मि वर्मा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वह प्रिंसिपल अभय कांत तिवारी के साथ कॉलेज में मौजूद थीं.

आईएएनएस


The Hindi Post