योग गुरु बाबा रामदेव पर FIR दर्ज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप
योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ राजस्थान के बाड़मेर में एक FIR दर्ज हुई है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, यह FIR कथित भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बाबा रामदेव के खिलाफ लिखी गई है.
योग गुरु पर कथित रूप से शत्रुता को बढ़ावा देने और कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा रामदेव पर IPC की धारा 153A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना) और 298 (किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से बोलना, शब्द, आदि) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
2 फरवरी को संतों की बैठक में, रामदेव ने हिंदू धर्म की इस्लाम और ईसाई धर्म से तुलना करते हुए मुसलमानों पर हिंदू महिलाओं का अपहरण करने का आरोप लगाया था. रामदेव ने कहा था, “… बस पांच बार नमाज पढ़ो फिर जो मन में आए वो करो..फिर चाहे हिन्दुओं की छोरियों को उठा के ले जाओ .. बस उनको यह ही सिखाया जाता हैं नमाज पढ़ो फिर जो मन आए वो करो…” इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
Muslims are wrongly taught to do whatever, even become terrorist or blow something but read Namaz 5 times a day. All in dream of hoors in janat. Christians are taught to light a candle in church and all sins will be forgiven……: Baba Ramdev pic.twitter.com/K1gYXB3mTn
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 2, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क