बांग्लादेश में 14 मंदिरों में की गई तोड़फोड़, पुलिस कर रही जांच

0
501
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

बांग्लादेश में एक बार फिर मंदिरों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. इस बार असामाजिक तत्वों ने 14 मंदिरों में तोड़फोड़ की हैं. जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के ठाकुरगांव के बलियाडांगी उपजिला में अज्ञात बदमाशों ने 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है. यह घटना शनिवार रात और रविवार तड़के को हुई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इस तोड़फोड़ के बाद, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

इस घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जहांगीर हुसैन ने मंदिरों का निरीक्षण किया. उन्होंने ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या मूर्तियों में तोड़फोड़ और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के पीछे देश की छवि को धूमिल करने का उद्देश्य था.

उन्होंने कहा कि मंदिरो में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है.

जिला आयुक्त एम. महबूबुर रहमान ने कहा कि जो लोग शहर की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें अनुकरणीय सजा दी जाएगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post