प्रयागराज महाकुंभ में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां

The Hindi Post

महाकुंभ नगर | प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है. पिछले दो दिनों से शहर के बॉर्डर से लेकर आसपास के जिलों तक भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है वैसे-वैसे जाम की समस्या भी गहराती जा रही है. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रैफिक जाम से सड़कों पर गाड़ियां चींटी की चाल में चलने को मजबूर है और लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. श्रद्धालुओं का कहना है कि वे कई घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद ही संगम तक पहुंच पाए है. प्रयागराज आने वाली ट्रेनों की अगर बात करें तो यहां भी स्थिति खासी खराब है. लोग ट्रेनों में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे है.

दिल्ली से आए हेमंत ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “यहां हर तरफ जाम की स्थिति है. सड़क पर गाड़ियां बहुत धीरे-धीरे चल रही है. हमें दिल्ली से प्रयागराज आने में 15 घंटे का समय लग गया.”

वहीं, अन्य यात्री संतोष गुप्ता ने कहा, “सड़क पर हर तरफ जाम है. दो किलोमीटर का सफर करने में दो घंटे लग रहे है. ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं है, जगह-जगह ट्रेन रोक दी जा रही है.”

इन सब के बीच प्रशासन दावा कर रहा है कि जाम से निजात दिलाने के लिए वह प्रतिबद्ध है.

बता दें कि महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम दिग्गज भी संगम स्नान कर चुके है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!