सिख समुदाय के संबंध में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर कंगना के खिलाफ FIR दर्ज

0
369
The Hindi Post

अमृतसर/ मुंबई  | सिख समुदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर बालीवुड अदाकारा कंगना रनौत के ख़िलाफ़ मुम्बई के खार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दमदमी टकसाल कार्यालय द्वारा आज यहां जारी बयान में बताया कि सुप्रीम कौंसिल नयी मुम्बई गुरुद्वारा के चेयरमैन भाई जसपाल सिंह सिद्धू के नेतृत्व में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा समिति के सदस्य अमरजीत सिंह संधू निवासी मुम्बई की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर क्रमांक 253 में कंगना के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले सिख समुदाय के लोगों ने कंगना के निवास के समक्ष रोष प्रदर्शन भी किया।

भाई सिद्धू समेत सिख भाईचारे के नेताओं ने समाज में नफ़रत फैलाने के लिए रनौत को मुम्बई से तड़ीपार करने की माँग की। उन्होंने कहा कि कंगना न केवल सिखों बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुकी है। कल ही अकाली दल के नेता और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रनौत के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की माँग की थी।

वार्ता

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post