लोक सभा सांसद पर ED ने लगाया 908 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला
चेन्नई | प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने तमिलनाडु के अरक्कोणम (Arakkonam) से डीएमके सांसद एस. जगतरक्षकन (S. Jagathrakshakan) और उनके परिवार पर 908 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
एस. जगतरक्षकन एक नामी कारोबारी है. उनका एकॉर्ड समूह फार्मास्यूटिकल्स और शराब निर्माण जैसे व्यवसायों में है. वह भारत उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (बीआईएचईआर) के मालिक भी हैं.
वित्तीय जांच एजेंसी ED ने X पर एक बयान में कहा कि डीएमके सांसद एस. जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत एक मामले में जुर्माना लगाया गया है.
ED ने यह भी कहा कि 89 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है.
ED ने कहा कि उसने जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ FEMA के तहत जांच की थी. FEMA की धारा 37A के तहत 89.19 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. इसके अलावा 908 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
गौरतलब है कि 1 दिसंबर, 2021 को ईडी ने जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ फेमा की धारा 17 के तहत फेमा शिकायत दर्ज की थी.
उन पर FEMA के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था.
तमिलनाडु के अरक्कोणम निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार के लोकसभा सांसद जगतरक्षकन पहली बार 1999 में चुने गए थे. उन्होंने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री के रूप काम किया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)