दिल्ली तक विरोध मार्च निकालने की तैयारी में किसान, पर क्या है उनकी मांगे?, क्यों निकालने जा रहे है किसान विरोध मार्च?

फाइल फोटो

The Hindi Post

हरियाणा सरकार ने अंबाला में पंजाब के साथ लगने वाली राज्य की सीमा को सील कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा को निलंबित करने का भी आदेश दिया है. एक अधिकारी ने ये जानकारियां दी.

राज्य सरकार ने यह फैसले किसानों द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन के चलते लिए है.

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 13 फरवरी को रात 11.59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित रहेंगी.

सरकार ने लोगों को दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग का उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी है.

अंबाला में शंभू बॉर्डर पर (हाईवे पर) कंक्रीट की बड़ी दीवार खड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने जींद और फतेहाबाद जिलों में पंजाब-हरियाणा की सीमाओं को बंद करने के लिए बैरिकेड्स भी लगा दिए हैं.

आपको बता दे कि किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अन्य मांगों के साथ 200 से अधिक किसान संघ 13 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!