किसान ने कहा – यू आर रेस्पोंसिबल, तहसीलदार मैडम हुई आगबबूला, बोली – चूजे हैं ये, अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी मरने-मारने की बात करते हैं, VIDEO
भोपाल | मध्य प्रदेश में अब आमजन से अमर्यादित भाषा का उपयोग करने वाले अफसरों को सबक सिखाया जा रहा है. अब गाज गिरी है सोनकच्छ की महिला तहसीलदार पर, जिनका एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ था.
बीते दिनों देवास जिले के सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वे लोगों को अतिक्रमण हटाने का आदेश देते हुए कथित तौर पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रही हैं.
दरअसल, सोनकच्छ के निकट कुमारिया राव गांव में खड़ी फसल के बीच खेतों में बिजली के पोल लगाने को लेकर किसान और तहसीलदार अंजली गुप्ता आमने -सामने हो गए. इस दौरान किसान के बेटे ने अंग्रेजी में कह दिया- ‘यू आर रिस्पॉन्सिबल’ यह शब्द सुनते ही तहसीलदार भड़क उठी और कहा, चूजे हैं ये. अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी मरने-मारने की बात करते हैं. मैं अभी तक आराम से बात कर रही थी लेकिन आज इसने कैसे बोल दिया मैं कैसे जिम्मेदार हूं ?
इसे मामले को मध्य प्रदेश की सरकार ने गंभीरता से लिया और अंजली को मुख्यालय से अटैच कर दिया है.
Tehsildar Anjali Gupta seen in this video misbehaving with farmers in MP’s Dewas district. While opposing installation of an electricity tower, one of the farmers told Gupta ‘You are responsible,” which agitated her. @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 @Shahid_Faridi_ pic.twitter.com/g6zOHCP9HQ
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) January 15, 2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को आमजन से शालीन तरीके से पेश आने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि अधिकारी आमजन से वार्तालाप में शालीन और भद्र भाषा का ही प्रयोग करें. असभ्यता और अशालीन या अभद्र भाषा का प्रयोग स्वीकार्य नहीं है. सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है.
मुख्यमंत्री के संज्ञान में देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल वीडियो के आने पर कलेक्टर ने सख्त कदम उठाया है. कलेक्टर देवास ने सोनकच्छ तहसीलदार को हटाकर जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है. इससे पहले शाजापुर के तत्कालीन कलेक्टर किशोर कान्याल द्वारा एक चालक से अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर उन्हें हटा दिया गया था.
आईएएनएस