फेमस अभिनेत्री पायल मुखर्जी की कार पर हमला, बाइक सवार ने कार का शीशा तोड़ा, VIDEO

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/पायल मुखर्जी

The Hindi Post

इस महीने की शुरुआत में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच, बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी पर शुक्रवार शाम दक्षिण कोलकाता के सदर्न एवेन्यू में बाइक सवार व्यक्ति ने कथित तौर पर हमला कर द‍िया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पायल मुखर्जी अपने साथ हुई भयावह घटना की शिकायत करती दिख रही है.

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के आधिकारिक X हैंडल पर भी पोस्ट किए गए वीड‍ियाे में अभिनेत्री पायल मुखर्जी रोती हुई दिखाई दे रही हैं. उनका दावा है कि जब वह सदर्न एवेन्यू में अपनी कार से जा रही थी तब एक बाइक सवार ने उनसे गाड़ी का दरवाजा खोलने के लिए कहा.

अभिनेत्री ने दावा किया, “जब मैंने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो उसने कार का शीशा तोड़ दिया. बाद में पुलिस आई और उन्होंने मुझे बचाया. बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

उन्होंने कोलकाता में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया.

वीडियो में कार का टूटा हुआ शीशा देखा जा सकता है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!