100 वर्षीय बुजुर्ग महिला के खिलाफ 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगने का केस, पुलिस ने दिया बयान

0
383
The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यहां के कल्याणपुर की रहने वाली करीब 100 वर्षीय महिला पर रंगदारी मांगने के आरोप में FIR दर्ज हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग महिला पर जमीन विवाद में रंगदारी मांगने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की उम्र करीब 100 वर्ष है.

पुलिस की कार्रवाई से परेशान महिला ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से गुहार लगाई है. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए है.

महिला का नाम चंद्रकली है और वह कल्याणपुर के मिर्जापुर नई बस्ती की रहने वाली है.

इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों ने एक दूसरे पर FIR दर्ज कराई है. FIR में किसी की उम्र का वर्णन नहीं होता है. यह FIR जमीन के विवाद से सम्बंधित है. एक पक्ष का कहना है कि 2004 में पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर उन्होंने जमीन को प्राप्त किया था और फिर उस जमीन को बेच दिया था. दूसरे पक्ष का कहना है कि यह जमीन हमारे पिता जी की है और पिता जी के निधन के बाद जमीन मां के नाम पर ट्रांसफर हो गई है. हमने इस मामले में विवेचना शुरू कर दी है. वृद्ध महिला का इस FIR से कोई लेना-देना नहीं है और उनका नाम हटा दिया गया है. पूरा मामले की बड़ी गंभीरता से विवेचना की जा रही है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post