लेबनान में पेजरों में हुआ विस्फोट, 9 लोगों की मौत, 3,000 के करीब घायल, VIDEO

The Hindi Post

बेरूत | लेबनान में मंगलवार को सैकड़ों पेजरों में एक साथ विस्फोट होने से कम से कम 09 लोगों की मौत हो गई और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए. इस घटना में जो लोग मरे है वे हिजबुल्लाह के सदस्य हैं. घायलों में 200 के लगभग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

हिजबुल्लाह ने कहा है कि वह इस घटना को अंजाम देने के लिए इजराइल से हिसाब चुकता करेगा. बता दे कि पेजर संचार का एक माध्यम है और इसका इस्तेमाल बड़े स्तर पर हिजबुल्लाह के लोग करते है.

लेबनान के अल-जदीद टीवी चैनल ने इजरायली सेना पर हमलों का दोष दिया है. टीवी चैनल ने कहा कि पेजर की बैटरियों को ब्लास्ट कराके इस घटना को अंजाम दिया गया. घायलों को लेबनान की राजधानी बेरूत और दहिह के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने पहले बताया था कि 2,750 लोग इन विस्फोटों में घायल हुए हैं. इनमें से 200 की स्थित गंभीर बनी हुई है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, पेजर में विस्फोट कैसे हुआ यह जानने के लिए लेबनान “वैज्ञानिक जांच” कर रहा है.

इजरायली बहुभाषी ऑनलाइन समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इजरायल ने रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पेजर विस्फोटों में हिजबुल्लाह का एक प्रमुख सदस्य हताहतों में से एक है.

लेबनानी मीडिया के अनुसार, “इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी लेबनान के बालबेक जिले में एक लड़की की मौत हो गई है.” यह भी बताया गया कि लेबनान में सैकड़ों पेजरों में विस्फोट होने से हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता और उनके सलाहकार घायल हो गए है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!