एग्जिट पोल का अनुमान: यूपी में दूसरी बार बन रही हैं भाजपा की सरकार

The Hindi Post

यूपी में सातवें चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी हैं. चार अन्य राज्यों – गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में पहले ही वोटिंग संपन्न हो चुकी हैं. अब तमाम एग्जिट पोल सामने आ गए हैं.

सब की नजर यूपी के चुनाव नतीजों पर हैं पर नतीजे तो 10 मार्च को हमारे सामने होंगे. ऐसे में यहाँ का एग्जिट पोल बेहद दिलचस्प आया हैं.

सभी एग्जिट पोल यूपी में बीजेपी की सरकार बनाते दिख रहे हैं.

टीवी 9 भारतवर्ष के अनुसार, भाजपा को यूपी में 211 से 225 सीटें मिल सकती हैं. समाजवादी पार्टी को 146 से 160, बसपा को 14 से 24 और अन्य को 4 – 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया हैं.

रिपब्लिक – P MarQ के सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 262 से 277 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया हैं. समाजवादी पार्टी को 119 – 134 मिलने का अनुमान हैं.

Azadi-Ka-Amrit-Mahotsava

न्यूज एक्स के सर्वे के अनुसार, बीजेपी को यूपी में 211 से 225 और सपा को 146 से 160 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया हैं. वही बहुजन समाज पार्टी को 14 से 24 सीट मिलने का अंदाजा लगाया जा रहा हैं. अन्य के खाते में 4 से 6 सीट जाती लग रही हैं.

टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक, भाजपा को 225 सीट मिलने का अनुमान हैं. वही समाजवादी पार्टी की झोली में 151 सीट जाती नजर आ रही हैं. बसपा को 14 सीट मिल सकती हैं, वही कांग्रेस को केवल चार से छः सीट मिलने का अनुमान हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!