केंद्र का राज्यों को निर्देश: लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें

0
267
प्रतीकात्मक फोटो
The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा है कि वो सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की उपलब्धता सुनिश्चित करे. साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडर्स की रिफिलिंग के लिए सप्लाई चेन को भी सुनिश्चित किया जाए.

राज्यों को लिखे पत्र में अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में एलएमओ की उपलब्धता और उसकी रिफिलिंग के लिए सप्लाई चेन सुनिश्चित की जानी चाहिए. यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर होने चाहिए.

पत्र में आगे कहा गया है कि हालांकि देश में वर्त्तमान में कोविड के मामले कम हैं और अभी बढ़ भी नहीं रहे हैं, लेकिन भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए, इस चिकित्सकीय ढांचे का सही संचालन और रखरखाव अत्यंत महत्वपूर्ण है.

पत्र में आगे कहा गया कि इसलिए, आपसे अनुरोध है कि सभी संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें कि वेंटीलेटर, बीआईपीएपी और एसपीओ2 सिस्टम जैसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम/उपकरणों की उपलब्धता हो.

केंद्र ने यह भी कहा है कि ऑक्सीजन से संबंधित मुद्दों और चुनौतियों के त्वरित समाधान के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के स्तर पर ऑक्सीजन नियंत्रण कक्षों को फिर से सक्रिय किया जाना चाहिए.

मेडिकल ऑक्सीजन विशेष रूप से महामारी प्रबंधन के दौरान सभी अस्पतालों में एक महत्वपूर्ण संसाधन है.

पत्र में लिखा गया है कि पेशेंट केयर और कोविड-19 प्रबंधन के दौरान जान बचाने के लिए विश्वसनीय ऑक्सीजन की आपूर्ति महत्वपूर्ण है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post