एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को कोर्ट से बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा

The Hindi Post

बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2006 के लाखन भैया एनकाउंटर मामले में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को बरी किए जाने के खिलाफ दायर अपील को स्वीकार कर लिया है.

साथ ही कोर्ट ने प्रदीप शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दे कि ट्रायल कोर्ट ने प्रदीप शर्मा को इस मामले में बरी कर दिया था.

उच्च न्यायालय ने 2006 के इस मामले में 21 आरोपियों में से छह को बरी कर दिया है, जबकि 11 के खिलाफ निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. दो दोषियों का निधन हो चुका है.

कोर्ट ने कहा, ”ट्रायल कोर्ट ने प्रदीप शर्मा के खिलाफ उपलब्ध सबूतों को नजरअंदाज कर दिया था.”

प्रदीप शर्मा की फाइल फोटो (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)
प्रदीप शर्मा की फाइल फोटो (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

लखन भैया को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का सहयोगी बताया जाता था.

इस मामले की जांच से पता चला कि यह एनकाउंटर फर्जी थी. लाखन भैया को प्रदीप शर्मा की टीम ने वाशी से उठाया था और फिर वर्सोवा (मुंबई) में एक कथित मुठभेड़ में मार डाला था.

13 मार्च 2011 को अनिल भेड़ा वाशी से लापता हो गया था. अनिल इस मामले का मुख्य गवाह था. दो महीने बाद 30 जून को नवी मुंबई पुलिस को उसका क्षत-विक्षत शव मिला था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!