यूट्यूबर एल्विश यादव, गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया मुश्किल में, ईडी ने जब्त की इनकी संपत्तियां

एल्विश यादव की फाइल फोटो (क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने गुरुवार को यूट्यूबर एल्विश यादव, गायक राहुल यादव उर्फ ​​फाजिलपुरिया और एक कंपनी की कुल 52.49 लाख रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वन्यजीव अपराध मामले के संबंध में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत यह कार्रवाई की गई है. ईडी के एक बयान के अनुसार, संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत जब्त किया गया है. जिन सम्पत्तियों को जब्त किया गया है उसमें यूपी के बिजनौर में स्थित एक कृषि भूमि और बैंक खाते शामिल है.

नवंबर 2023 और मार्च 2024 के बीच यूपी के नोएडा और हरियाणा के बादशाहपुर में भारतीय दंड संहिता, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत एल्विश यादव और राहुल यादव के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए थे. इन्हीं मामलों को लेकर जांच चल रही है.

पहली एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि नोएडा पुलिस ने एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पार्टियों के लिए सांप और सांप के जहर की आपूर्ति करने वाले एजेंटों को पकड़ा था.

जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.

दूसरी एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि राहुल यादव और एल्विश यादव ने अवैध रूप से म्यूजिक वीडियो और व्लॉगस में सांपों का इस्तेमाल किया और वन्यजीवों के खिलाफ क्रूरता की.

ईडी द्वारा की जा रही जांच से पता चला है कि राहुल यादव और एल्विश यादव ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और पैसे कमाने के उद्देश्य से म्यूजिक वीडियो और व्लॉगस में सांपों की संरक्षित प्रजातियों, इगुआना जैसे विदेशी जानवरों का अवैध रूप से इस्तेमाल किया था.

आगे की जांच से पता चला कि ये म्यूजिक वीडियो मेसर्स स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थे और फिर वीडियो को पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे.

ईडी ने इस मामले की जांच की और राहुल यादव, एल्विश यादव और मेसर्स स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की चल और अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!