स्कूल की ‘तरक्की’ हो इसलिए दे दी कक्षा 2 के छात्र की ‘बलि’, पुलिस ने…

मृत बच्चे के परिजन विलाप करते हुए (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

हाथरस | यूपी के हाथरस के सहपऊ क्षेत्र में बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने घिनौनी घटना का खुलासा किया है. जानकरी के अनुसार, स्कूल की तरक्की के नाम पर तांत्रिक क्रिया के तहत कृतार्थ कुशवाहा नाम के लड़के की ‘बलि’ दे दी गई.

सहपऊ पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना रासगवां गांव स्थित एक आवासीय स्कूल की है. कृतार्थ कुशवाहा डीएल पब्लिक स्कूल में कक्षा दो का छात्र था. उसकी गला दबाकर की गई थी. कृतार्थ का शव स्कूल प्रबंधक की कार से बरामद किया गया था. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कृतार्थ के पिता कृष्ण कुमार की ओर से 23 सितंबर को सहपऊ थाना में तहरीर दी गई थी. इसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना सहपऊ पुलिस को निर्देश दिया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राम प्रकाश सोलंकी, दिनेश बघेल, जशोधन सिह उर्फ भगत, लक्ष्मण सिंह, और वीरपाल सिंह उर्फ वीरू शामिल हैं. सभी आरोपी अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस के अनुसार, इस घटना का मास्टरमाइंड स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल का पिता जशोधन सिंह है. वह तंत्र-मंत्र करता था. स्कूल प्रबंधक और उसके पिता ने बच्चे की हत्या इसलिए की क्योंकि उनका मानना था कि बच्चे की बलि देने के बाद उनका स्कूल और काम धंधा अच्छा चलने लगेगा. उन्होंने स्कूल की तरक्की के लिए तांत्रिक क्रिया के तहत कृतार्थ की बलि दे दी.

सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि यह एक भयानक और निंदनीय कृत्य है. सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस पूरे मामले में अब आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है. आगे की जांच जारी है.

मृतक छात्र के परिजनों ने बीते दिनों एसपी कार्यालय का भी घेराव किया था. इस दौरान बड़ी संख्या महिलाएं भी मौजूद थी. हाथरस एसपी से छात्र के परिजनों ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की थी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!