हाईवे पर पर खोदे गए गड्ढे में गिरी कार, गाड़ी में सवार 5 लोग ……….

Story By IANS

Photo: IANS

The Hindi Post

सहारनपुर | उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रविवार तड़के एक बड़ी दुर्घटना घट गई. यहां एक कार गड्ढे में गिर गई. सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत यह हादसा हुआ है. इसमें 5 लोग घायल हो गए.

घायलों को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सड़क निर्माण के काम में लगी कंपनी की लापरवाही की वजह से हुआ है. दरअसल, कंपनी ने कोई चेतावनी बोर्ड गड्ढे के आसपास नहीं लगाया था. इससे यह पता नहीं चल पा रहा था कि यहां गड्ढा है.

आपको बता दे कि दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 307 पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी वजह से सड़क के किनारे गहरे गड्ढे खोदे गए हैं. एक तेज रफ्तार कार ऐसे ही एक गड्ढे में रविवार को गिर गई.

इस दुर्घटना में कार चालक समेत चार लोग सवार थे. देहरादून से दिल्ली जा रही इस टूरिस्ट कार में सवार सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से घायलों को गड्ढे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसा दून कॉलेज के पास हुआ. यहां सड़क निर्माण कर रही एनएचएआई की एक कंपनी ने गड्ढे खोदकर उसे बिना किसी संकेतक बोर्ड या सुरक्षा चिन्ह लगाए ऐसे ही छोड़ दिए थे.

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गोसाई ने ठेकेदार की लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!