‘मुझे मत मारो…’: 25 वर्षीय इजरायली महिला जान बचाने की गुहार लगाती रही पर हमास के लड़ाके उसे ले गए अपने साथ, वीडियो आया सामने
बीते शनिवार से इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जंग चल रही है. इस जंग की शुरुआत तब हुई जब हमास आतंकी संगठन ने इजराइल पर अचानक हमला बोल दिया.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे जा सकते हैं जिसमें हमास के लड़ाके इजराइली शहरों की सड़कों पर हिंसक गतिविधियों में शामिल होते दिख रहे है.
एक ऐसा ही रूह कंपाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की को हमास के लड़ाके मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती अपने साथ लेकर जाते हुए दिख रहे है. लड़की हथियारबंद युवकों से जान की भीख मांगती हुई नजर आ रही है. लड़की का नाम नोआ है.
दरअसल 25 वर्षीय नोआ अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक पार्टी में गई थी. वहां हमास के लड़ाकों ने हमला कर दिया. फिर उन्होंने लड़की का अपहरण कर लिया. साथ ही उन्होंने लड़की के बॉयफ्रेंड को भी पकड़ लिया. वह कहती रही कि मुझे मत मारो. नोआ के लाख गुहार के बाद भी आतंकियों ने उसकी एक न सुनी और उसे अपने साथ ले गए.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास के आतंकवादियों ने एक 25 वर्षीय इजरायली महिला का तब अपहरण कर लिया था जब वह गाजा पट्टी के पास चल रही एक रेव पार्टी में आई हुई थी.
🚨 Ataque à Israel (Sábado, 07/10/2023): momento em que a jovem Noa Argamani é sequestrada, e levada para a faixa de Gaza em uma moto por guerrilheiros do Hamas. Repare no emoji de risada utilizado pelo simpatizante do Hamas que liberou o vídeo. pic.twitter.com/RsNdg9PyjJ
— Observador do Oriente ♰ ✡︎ ☪︎ (@ObservaOriente) October 10, 2023
हमास के आतंकवादियों ने पार्टी में शामिल हुए लोगों पर गोलियां चला दी थी और रॉकेट दागे थे.
नोआ के परिवार ने एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में नोआ को हमास के आतंकी अपनी मोटरसाइकिल पर लेकर जाते हुए देखे जा सकते है.
“मुझे मत मारो!”, नोआ यह कहती हुई सुनाई दे रही है. वीडियो में नोआ के बॉयफ्रेंड एवी नाथन को भी देखा जा सकता है. उसको भी हमास आतंकियों ने पकड़ा हुआ होता है.
नोआ के कॉलेज रूममेट, अमीर मोआदी ने नोआ को एक “सकारात्मक” महिला बताया, जिसके माता-पिता उसके अपहरण के बाद से “सदमे में है और बोल नहीं पा रहे है”. मोआदी ने कहा, वह उनकी एकमात्र संतान है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क