क्या “यूपी में का बा..” गाने और पुलिस नोटिस मिलने से नेहा के हस्बैंड हिमांशु सिंह की नौकरी गई?

Photo Credit: Facebook/Himanshu Singh

The Hindi Post

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने गाने “यूपी में का बा..” को लेकर इस समय चर्चा में है. उन्हें इस गाने के लिए कानपुर देहात पुलिस से नोटिस मिला है. बीते मंगलवार को उनको यह नोटिस दिया गया था और तीन दिन में जवाब देने को कहा गया था.

अब नेहा के हस्बैंड हिमांशु सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्हें आईएएस कोचिंग सेंटर “दृष्टि” से हटा दिया गया है. यह तर्क दिया जा रहा है कि ऐसा नेहा सिंह के गाने की वजह से हुआ है. हिमांशु दरअसल ‘दृष्टि’ कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे.

क्या हिमांशु की जॉब नेहा प्रकरण के कारण गई है. इसके बारे में हिमांशु ने ही खुलासा किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पर शुक्रवार को लिखा, “ये बात तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझसे दृष्टि संस्थान की तरफ से दो दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल अपना इस्तीफ़ा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद ही कोई संबंध हो. एक अध्यापक और एंप्लॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेहपूर्ण रहा है, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरे इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए. विनम्र निवेदन है, ऐसा मत कीजिए”.

Neha Singh Rathore Himanshu Singh (1)

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!