पैरोल पर जेल से बाहर आया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम

0
376
गुरमीत राम रहीम सिंह (फाइल फोटो | आईएएनएस)
The Hindi Post

चंडीगढ़ | डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल से शनिवार को रिहा कर दिया गया. उसको 40 दिन की पैरोल मिली हैं.

भारी सुरक्षा के बीच उसको उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बनवारा आश्रम ले जाया गया. अब वो अगले 40 दिनों तक जेल से बाहर रहेगा.

स्वयंभू धर्मगुरु गुरमीत राम रहीम ने पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती, जो 25 जनवरी को पड़ती है, में शामिल होने के लिए 40 दिन की पैरोल देने के लिए आवेदन किया था. उसके आवेदन को स्वीकार कर लिया गया.

पिछले साल उसे 40 दिन की पैरोल, 21 दिन की फर्लो और एक महीने की नियमित पैरोल दी गई थी.

तीन महीने पहले 14 अक्टूबर को गुरमीत राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल मिली थी. 25 नवंबर को उसकी पैरोल की अवधि खत्म हुई थी. तब वो अपने बरनावा (बागपत) आश्रम गया था. उसका यह आश्रम यूपी में है.

अपनी दो शिष्याओ के साथ बलात्कार के आरोप में राम रहीम 20 साल की सजा काट रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post