पुलिस ने बाइक सवार को रोका, वह बोला- “विधायक का बेटा हूं ऐसे कैसे चालान काट दोगे”, फिर बुलेट छोड़कर भागा, VIDEO
नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने गश्त करने के दौरान बुलेट पर सवार दो लड़कों को पकड़ा. ये लड़के रॉन्ग साइड पर बाइक चला रहे थे. बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था. इससे तेज आवाज निकल रही थी. इतना ही नहीं वे बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे.
पुलिस के अनुसार, जामिया नगर के एएसआई और एसएचओ अपने स्टाफ के साथ गश्त कर रहे थे. जब वे गश्त के दौरान बाटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड आते दिखे. वे बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे. इतना ही नहीं वे बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोका और उनसे लाइसेंस तथा आरसी मांगी, लेकिन वे नहीं दिखा पाए.
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में बाइक चला रहे लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और कहा कि आप चालान कैसे काट सकते हैं. उन्होंने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और आरोप लगाया कि पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह AAP विधायक का बेटा है. जब पुलिस ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. उनमें से एक लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन करके एसएचओ से बात कराई. बाद में लड़के बिना नाम-पता बताए बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए.
Watch: Delhi Police stopped two boys riding a bullet with a modified silencer, creating loud noise and riding recklessly. One claimed to be AAP MLA Amanatullah Khan’s son and misbehaved. A case was registered, and the bike was impounded pic.twitter.com/HCGhmuUH2G
— IANS (@ians_india) January 24, 2025
एएसआई उनकी बुलेट को थाने ले आए. पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट-लाइसेंस और आरसी के बाइक चलाने के साथ-साथ गलत तरीके से ड्राइव करने का मामला दर्ज कर लिया है. उनकी बाइक को संबंधित धाराओं में जब्त कर लिया गया है.
AAP विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा होने का दावा करने वाले व्यक्ति पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, संशोधित साइलेंसर का उपयोग करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप में 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.