20 साल की लड़की से ऑटो ड्राइवर ने कथित तौर पर किया रेप, युवती के प्राइवेट पार्ट में मिले ब्लेड और पत्थर… हैरान करने वाला मामला

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: आईएएनएस)
मुंबई के एक ऑटो-रिक्शा चालक को 20 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की के प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक में लिपटे हुए पत्थर और सर्जिकल ब्लेड मिली थी.
पुलिस ने रेप की धारा में ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पर इस घटना में एक नया मोड़ तब आया जब लड़की के प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक में लिपटे हुए पत्थर और सर्जिकल ब्लेड मिली. इससे पुलिस भी हैरान रह गई.
एनडीटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया कि युवती ने अपने माता-पिता की डांट और पिटाई से बचने के लिए अपने शरीर में पत्थर और ब्लेड डाला था. युवती को डर था कि उसके माता-पिता उसका रेप हो जाने के कारण उसे पीटेंगे.
पुलिस के अनुसार, युवती और ऑटो-रिक्शा चालक साथ में अर्नाला बीच पर गए थे. यहां उन्होंने रात बिताने की योजना बनाई थी.
चूंकि उनके पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं था, इसलिए उन्हें होटल का कमरा नहीं मिला. उन्होंने रात समुद्र तट पर बिताई. पुलिस का मानना है कि तभी युवती का रेप किया गया. वारदात को कथित तौर पर अंजाम देने के बाद ऑटो-रिक्शा चालक मौके से भाग निकला था.
एनडीटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया कि युवती किसी तरह नालासोपारा रेलवे स्टेशन पहुंची. वह डरी हुई थी. वह रात बाहर बिताने और रेप होने के बाद इतना डर गई थी कि घर वापस नहीं जाना चाह रही थी. इसके बाद उसने एक सर्जिकल चाकू खरीदा और उसे अपनी प्राइवेट पार्ट में डाल लिया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.